Khusdeep Singh killed In Australian Car Crash: आस्ट्रेलिया में एक 26 साल के भारतीय शख्स की कार दुर्घटना में मौत हो गई है। उसकी पत्नी ने शव को भारत लाने के लिए मदद की अपील की है। जिससे मृतक के माता-पिता भी अपने बेटे के अंतिम दर्शन कर सकें। एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है।
विंडहैम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, खुशदीप सिंह सोमवार रात करीब 11.15 बजे पामर्स रोड पर गाड़ी चला रहे थे, जब उनका वाहन मध्य पट्टी को पार कर गया और दक्षिण-पश्चिम मेलबर्न में कई बार पलटा। घटना की जानकारी देते हुए इमरजेंसी सेवाओं ने सिंह को बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हालांकि, दुर्घटना कैसे हुई। इसकी सटीक कारणों की जांच की जा रही है। वहीं अधिकारी हादसे को थकान की वजह मान रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि थकान के कारण यह हादसा हुआ।
वहीं अपने पति के शव को भारत में उनके माता-पिता को वापस भेजने के लिए, सिंह की पत्नी, जपनीत कौर, जो एक अंतरराष्ट्रीय छात्रा हैं, जो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं उन्होंने GoFundMe पर पैसा जुटाने की बात कही है, जिससे वो अपने पति के शव को भारत ला सकें। उन्होंने बताया कि उनके पति मेलबर्न में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करते थे और जीवन के प्रति अपने सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते थे। कौर का समर्थन करने के लिए बड़े या छोटे लोग चंदा एकत्रित कर रहे हैं। साथ ही लोगों से पैसा देने की अपील कर रहे हैं।
मृतक की पत्नी ने इस नाजुक वक्त में लोगों से मिल रही संवेदना और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है। फिलहाल आस्ट्रेलिया पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। नवंबर में भी ऑस्ट्रेलिया में दो बच्चों सहित दो भारतीय परिवारों के पांच सदस्यों की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई थी, जब मेलबर्न में एक पब के खचाखच भरे आउटडोर डाइनिंग एरिया में एक लक्जरी एसयूवी घुस गई।