उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़े विषय पर प्रधानमंत्री से बातचीत के लिए पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार पर बातचीत होने की संभावना है। योगी आदित्यनाथ का गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम बताया जा रहा है।