राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजपूत संगठनों की ओर से किए गए राजस्थान बंद का असर कई जिलों में दिखाई दिया। उनकी पत्नी पत्नी शीला शेखावत ने ऐलान किया है कि कल भी राजस्थान बंद रहेगा। उन्होंने कहा, “मैं पूरे देश के राजपूतों से आह्वान करती हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में यहां आएं क्योंकि आज सुखदेव सिंह को निशाना बन गया है, कल हममें से कोई भी उनका निशाना बन सकता है।”
इससे पहले दिन भर के हंगामे के बाद जयपुर के पुलिस कमीश्नर बीजू जॉर्ज के साथ राजपूत संगठनों की हुई बैठक में प्रदर्शन को खत्म दिए जाने की बात सामने आई थी। बैठक में कई मांगों पर सहमति दर्ज कराई गई थी। इस मामले में जयपुर के श्याम नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। केस आईपीसी की धारा 307, 397, 341, 34,3 और 25(6) के तहत दर्ज किया गया है, जांच SHO मनीष गुप्ता को सौंपी गई है। FIR में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी जिक्र किया गया है, जिसमें कहा गया है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने बीते साल जान के खतरे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पुलिस महानिदेशक को आगाह किया था।
#WATCH | Jaipur: Wife of the national president of Rashtriya Rajput Karni Sena, Sukhdev Singh Gogamedi, Sheela Shekhawat said, “…Rajasthan bandh has to be observed tomorrow also. I call upon the Rajputs of the entire country to come here in maximum numbers because today Sukhdev… pic.twitter.com/cLNme0GsXx
बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि 7-8 मांगें थीं जिनमें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को सुरक्षा प्रदान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच भी शामिल थी। मनोज न्यांगली ने कहा, “इस मामले की एनआईए जांच पर राज्यपाल से भी चर्चा की गई है, हम आम सहमति पर पहुंच गए हैं और शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, विरोध को खत्म करने पर भी चर्चा जारी है।”
सोशल मीडिया पर मौजूद सहमति पत्र के मुताबिक जिसपर पुलिस आयुक्त जयपुर और राजपूत नेताओं के हस्ताक्षर हैं। मांगे लिखी हैं कि-