Nothing Phone 2a Launch: Nothing ने हाल ही में X (Twitter) पर पोस्ट कर कुछ नया आने के संकेत दिए थे। कंपनी ने X पर पोस्ट किया था, ‘Something is coming this week (इस हफ्ते कुछ आ रहा है)।’ हालांकि, कंपनी ने किसी प्रोडक्ट के लॉन्च का खुलासा नहीं किया था। लेकिन खबरें हैं कि Nothing Phone 2a बाजार में दस्तक दे सकता है। नथिंग फोन 2ए कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन- Nothing Phone (2) का किफायती वर्जन होगा।
जाने-माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने हाल ही में X पर एक पोस्ट में किया था। इस पोस्ट के मुताबिक, Nothing इस हफ्ते कभी भी आने वाले फोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर सकती है। बता दें कि इससे पहले एक और टिप्स्टर ने Bureau of Indian Standards (BIS) पर नथिंग फोन 2ए को देखा था। इस डिवाइस को मॉडल नंबर A142 के साथ देखा गया था।
इससे पहले अगस्त 2023 में Nothing ने IMEI डेटाबेस में मॉडल नंबर AIN142 के साथ एक नए डिवाइस को एड किया था। इस लिस्टिंग में फोन के बैक को दिखाया गया था।
नथिंग फोन (1) की तरह ही Nothing Phone 2a को बॉक्सी डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन को ट्रांसपेरेंट बैक पैनल और Glyph इंटरफेस के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। खबरों से पता चलता है कि आने वाले फोन में 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन और फ्रंट कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। नथिंग के पोर्टफोलियो में फिलहाल नथिंग फोन (2) और नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन हैं।
नथिंग फोन 2ए के चिपसेट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। यह फोन नथिंग फोन (2) का किफायती वर्जन होगा, इसलिए हो सकता है कि इसमें स्नैपड्रैगन 778G से ज्यादा और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 से कम परफॉर्मेंस देने वाला चिपसेट मिले। कुछ लीक रिपोर्ट्स से संकेत मिले हैं कि आने वाले फोन में डुअल कैमरा सेटअप और ग्लास बैक पैनल दिया जाएगा।