Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। ईरानी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो अपने दम पर चुनाव नहीं लड़ सकते। अमेठी में फिर से बीजेपी जीतेगी। कांग्रेस को खुद पर बहुत ज्यादा घमंड है। यह ईरानी ने एक निजी टीवी इंटरव्यू के दौरान कहीं।
जाति जनगणना के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि विपक्ष जातिगत जनगणना मुद्दा लेकर लोगों को बांटना चाहती है। ईरानी ने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार इसका जवाब है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो बताया वहीं जातियां हैं।
छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कौन मुख्यमंत्री बनेगा? इस सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि बीजेपी का पार्लियामेंट्री बोर्ड इस बारे में फैसला करेगा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पिछले महीने कहा था कि गांधी परिवार लगातार अमेठी के लोगों के लिए बहुत मेहनत कर रहा है। राहुल गांधी निश्चित रूप से 2024 का लोकसभा चुनाव इस सीट से लड़ेंगे। राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव हरा गए थे। हालांकि, उन्होंने केरल की वायनाड सीट भारी अंतर से जीत ली थी। यह दूसरी बार था, जब राय ने राहुल गांधी के अपने पुराने गढ़ अमेठी में लौटने की संभावना के बारे में बात की थी।
अमेठी को हाई-प्रोफाइल सीट माना जाता है, जो लंबे समय से गांधी-नेहरू परिवार के लिए पारंपरिक सीट रही है। कांग्रेस के इस गढ़ में केवल दो बार ही गांधी-नेहरू परिवार को हार का सामना करना पड़ा है, पहली बार आपातकाल के ठीक बाद जब संजय गांधी जनता पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र प्रताप सिंह से हार गए थे।
राहुल गांधी ने 2004 में अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से अपनी संसदीय शुरुआत की और 2019 में भाजपा की स्मृति ईरानी से हारने से पहले उसी सीट से अगले दो लोकसभा चुनाव जीते। रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी, यूपी से एकमात्र कांग्रेस सांसद हैं। फिलहाल सबसे पुरानी पार्टी की नजर स्मृति ईरानी से अमेठी छीनने पर होगी। राहुल गांधी फिलहाल केरल के वायनाड से सांसद हैं।