डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार ने बुधवार को संसद में अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है। तमिलनाडु के धर्मपुरी से लोकसभा सांसद सेंथिल कुमार की टिप्पणी की भाजपा के साथ-साथ डीएमके के सहयोगी कांग्रेस ने भी निंदा की थी। कांग्रेस नेताओं ने उनसे माफी मांगने को कहा था। सदन में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए सेंथिल कुमार ने कहा था कि भाजपा केवल हिंदी भाषी राज्यों में चुनाव जीत सकती है, दक्षिण भारत में नहीं। उन्होंने हिंदी पट्टी को ‘गौमूत्र’ राज्य के रूप में करार दिया।
अपने बयान पर दुख जताते हुए सेंथिल कुमार ने बुधवार को संसद में कहा, “कल अनजाने में मेरे द्वारा दिए गए बयान से अगर सदस्यों और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं इसे वापस लेना चाहूंगा। मैं शब्दों को हटाने का अनुरोध करता हूं। मुझे इसका अफसोस है।”
डीएमके ने मंगलवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हिंदी पट्टी को ‘गौमूत्र राज्य’ बताने वाली टिप्पणी के लिए पार्टी सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार की खिंचाई की है। पार्टी ने कहा कि DMK ने हमेशा सार्वजनिक टिप्पणी करते समय सम्मानजनक दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया है।
डीएमके सांसद सेंथिल कुमार के बयान की सभी पार्टियों ने आलोचना की। इसमें I.N.D.I.A गठबंधन के भी दल शामिल थे शामिल। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी इसकी आलोचना की। मुफ्ती ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “डीएमके सांसद द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी से स्तब्ध हूं। लोकतंत्र में सभी को अपनी इच्छानुसार वोट देने का अधिकार है। लेकिन इसके लिए उन्हें अपमानित करना पूरी तरह से अनुचित और अस्वीकार्य है। देश वैसे ही बंटा हुआ है। हमें इसे जोड़ना चाहिए?” कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम ने एक्स पर कहा, ”शब्दों का चयन बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। असंसदीय है। सेंथिल कुमार को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए।”
सेंथिल की इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वो गाय माता का सम्मान करते हैं। वहीं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वो इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगी। मिलिंद कांग्रेस देवड़ा ने कहा कि सेंथिल का बयान अपमानजनक है।