स्कूटर खरीदते वक्त ज्यादातर ग्राहकों की प्राथमिकताओं में कीमत के बाद माइलेज होती है जो उन्हें उस प्रोडक्ट को खरीदने का निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाती है। जिसे देखते हुए तमाम टू व्हीलर निर्माता कंपनियों अपनी स्कूटर लाइनअप के इंजन को अपडेट करते हुए उन्हे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाना शुरू कर दिया है।
अगर आप भी एक बेस्ट माइलेज स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए उन टॉप 5 बेस्ट माइलेज स्कूटर की डिटेल जो स्टाइलिश डिजाइन के साथ आपके लिए लंबी माइलेज का विकल्प बन सकते हैं।
होंडा एक्टिवा अपनी कंपनी के साथ साथ पूरे टू व्हीलर सेगमेंट का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जो अपने सिंपल डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 76,234 रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 82,734 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। होंडा एक्टिवा माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की माइलेज देता है।
टीवीएस जुपिटर इस देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है जिसकी शुरुआती कीमत 73,340 रुपये से शुरू होकर 89,748 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। टीवीएस जुपिटर माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
हीरो प्लेजर प्लस एक हल्के वजन और आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर है जिसे कॉलेज जाने वाली युवतियों और कामकाजी महिलाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 70,838 रुपये से शुरू होकर 82,738 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। कंपनी के अनुसार इस स्कूटर की माइलेज 63 किलोमीटर प्रति लीटर है।
इस लिस्ट में चौथा स्कूटर यामाहा फसीनो 125 एफआई हाइब्रिड है जो भारत का दूसरा बेस्ट माइलेज स्कूटर है। इसकी शुरुआती कीमत 79,600 रुपये से शुरू होकर 92,530 रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी दावा करती है कि फसीनो की माइलेज 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर है।
इस लिस्ट में पांचवा स्कूटर यामाहा रेजेडआर एफआई हाइब्रिड है जो कंपनी के दावे के अनुसार, भारत का सबसे ज्यादा माइलेज वाला स्कूटर है। रेजेडआर की शुरुआती कीमत 84,730 रुपये (एक्स शोरूम) है जो टॉप मॉडल में 94,830 रुपये हो जाती है। कंपनी दावा करती है कि रेजेडआर हाइब्रिड की माइलेज 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर है।