Tips to enhance your smartphone battery: स्मार्टफोन्स अब हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। पिछले कई सालों से स्मार्टफोन्स में लगातार नए और एडवांस्ड फीचर्स दिए जा रहे हैं। यही वजह है कि नई डिवाइसेज में बैटरी बैकअप कम होता जा रहा है क्योंकि ये इनोवेटिव फीचर्स बैटरी की काफी खपत करते हैं। बैटरी डिग्रेडेशन को कमम करने के लिए स्मार्टफोन कंपनियों ने कई फीचर्स भी अपने हैंडसेट में दिए हैं। अगर आपके पास सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) स्मार्टफोन है तो हम आपको बता रहे हैं 3 ऐसी टिप्स के बारे में जिनके साथ आप अपने स्मार्टफोन और टैबलेट में तेजी से खर्च होने वाली बैटरी को बचाकर, बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं।
आमतौर पर सलाह दी जाती है कि अपने फोन की बैटरी को कभी भी फुल चार्ज या फुली डिस्चार्ज ना करें। सैमसंग के मुताबिक, अपनी गैलेक्सी डिवाइस को 85 प्रतिशत तक चार्ज करने से बैटरी का लाइफस्पैन बढ़ जाता है। अगर आपके लिए मैनुअली ऐसा करना मुमकिन नहीं है तो आप सैमसंग के एक ऑप्शन के साथ ऐसा कर सकते हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी के फोन में एक ऑप्शन मिलता है जो बैटरी के 85 प्रतिशत पहुंचते ही चार्जिंग ऑटोमैटिकली बंद कर देता है।
Enable protect battery
इस ऑप्शन को ऐसे करें इनेबल
Settings > Battery > Protect Battery ऑप्शन को इनेबल कर दें।
फास्ट चार्जिंग फीचर ऑन रहने से बैटरी गर्म होती है और लॉन्ग रन में ऐसा होने से बैटरी खराब हो सकती है। सैमसंग के स्मार्टफोन में आप फास्ट चार्जिंग डिसेबल करने से आप चार्जिंग के दौरान फोन को गर्म होने से रोक सकते हैं। जिससे बैटरी की हेल्थ भी अच्छी बपनी रहेगी। अगर आपका सैमसंग गैलेक्सी फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है तो आप फास्ट वायरलेस चार्जिंग डिसेबल भी कर सकते हैं। बता दें कि फोन को वायरलेस चार्जिंग के जरिए चार्ज करने वायर्ड चार्जिंग की तुलना में ज्यादा हीट जेनरेट होती है।
फास्ट चार्जिंग को ऐसे करें डिसेबल
Settings > Battery > Charging Settings और फिर fast charging को डिसेबल कर दें।
गौर करने वाली बात है कि अगर आप फास्ट चार्जिंग को डिसेबल करते हैं तो आपके फोन को चार्ज होने में ज्यादा वक्त लगेगा।
कई बार ऐसा होता है कि फोन के बैकग्राउंड में कई ऐप्स चलते रहते हैं जबकि हम उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे होते। ऐसे ऐप्स भी पावर कंज्यूम करते हैं। इस्तेमाल ना होने वाले इन ऐप्स को Sleep मोड में रखने से आप बैटरी की खपत कम कर सकते हैं। स्मार्टफोन ऐसे ऐप्स को ऐनालाइज करता है जिन्हें आपने पिछले कुछ समय में खोला नहीं है, उन्हें ऑटोमैटिकली Sleep पर रख देता है।
इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
Setting > Battery > Background usage limit > unused apps to sleep को इनेबल करें