Honor Magic 6 Lite 5G launched: ऑनर मैजिक 6 सीरीज के बारे में पिछले काफी समय से लगातार खबरें आ रही हैं। अब कंपनी ने इस सीरीज के स्टैंडर्ड वेरियंट Honor Magic 6 Lite 5G को यूरोपीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट ऑनर फोन कंपनी के Honor Magic 5 Lite 5G का अपग्रेड है। ऑनर मैजिक 6 लाइट 5जी को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया गया है।
ऑनर मैजिक 6 लाइट 5जी की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। ऑनर का यह फोन मिडनाइट ब्लैक, एमेरल्ड ग्रीन और सनराइज औरेंज कलर ऑप्शन में आता है।
मैजिक 6 लाइट 5जी स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री 27 दिसंबर से इटली में शुरू होगी। आने वाले दिनों में कंपनी हैंडसेट की कीमत का खुलासा कर सकती है।
ऑनर के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो (2652 x 1200 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर बीच में एक पंच-होल कट-आउट दिया गया है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.8 प्रतिशत है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 429 पीपीआई और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है।
Honor Magic 6 Lite 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 GPU मौजूद है। इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज के लिए माइक्रोएशडी कार्ड सपोर्ट मौजूद नहीं है। मैजिक 6 लाइट स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Magic OS 7.2 के साथ आता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो ऑनर मैजिक 6 लाइट 5जी में अपर्चर एफ/1.75, 3x लॉसलेस ज़ूम के साथ 108MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ऑर के इस फोन को पावर देने के लिए 5300mAh की बैटरी दी गई है जो 35W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर और DTS ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.6 x 75.5 x 7.98 mm और वज़न 185 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, 5G, ब्लूटूथ 5.1, NFC, GPS जैसे फीचर्स हैं।