Rajasthan Election Results: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत तो हासिल कर लिया, लेकिन बीजेपी हाई कमान की तरफ से अभी तक सीएम फेस का ऐलान नहीं हुआ है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस चर्चा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित कई लोगों का नाम मुख्यमंत्री बनने की रेस में आ रहा है। इनमें से एक नाम महंत बालकनाथ का भी है।
इसी बीच संसद परिसर में सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान जब परिसर में अधीर रंजन चौधरी से महंत बालकनाथ से मिले तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूछा, ‘राजस्थान के नए सीएम बन रहे हैं न।’ इस पर बालकनाथ सिर्फ मुस्कुराए और आगे बढ़ गए।
सांसद बालकनाथ को विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तिजारा सीट से उम्मीदवार बनाया था। वो 6600 से अधिक वोटों से इस चुनाव में जीते हैं। इस जीत के बाद बालकनाथ दिल्ली पहुंचे थे।
बता दें, राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ का नाम भी सीएम रेस में चल रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से तुलना करते हुए उन्हें राजस्थान का योगी बताया जा रहा है।
ओबीसी वर्ग से आने वाले महंत बालकनाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं। पार्टी ने बालकनाथ को तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया था। चुनाव से पहले एक सर्वे में 13 फीसदी लोगों ने महंत बालकनाथ को बतौर सीएम पसंद किया था। सीएम रेस में वसुंधरा के बाद दूसरे नंबर पर बालकनाथ ही हैं।
जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखने वालीं दीया कुमारी इस समय राजसमंद से बीजेपी की सांसद हैं। पार्टी ने इन्हें जयपुर की विद्याधरनगर सीट से प्रत्याशी बनाया। इस सीट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी नरपत सिंह राजवी का टिकट काटा गया था। दीया कुमारी को वसुंधरा राजे का विकल्प माना जा रहा है। हालांकि, चुनाव से पहले हुए सर्वे में दीया कुमारी को सीएम पद के तौर पर सिर्फ तीन फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया था।
गजेंद्र सिंह शेखावत इस समय केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्री हैं। वो जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद है। गजेंद्र सिंह शेखावत की राजस्थान में अच्छी पकड़ मानी जाती है। कहा जाता है कि टिकट बंटवारे में भी शेखावत की अच्छी भूमिका थी। चुनाव से पहले सर्वे में 6 फीसदी लोगों ने गजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री पद के लिए पसंद किया था।