फिलीपींस के मिडानाओ में 7.4 तीव्रता का तेज भूकंप आया है। इस भूकंप की वजह से सुनामी का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र जमीन में 50 किलोमीटर की गहराई में रहा है। अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने के लिए कह दिया है।
सोशल मीडिया पर इस भूकंप के कुछ वीडियो वायरल हो गए हैं जिनमें लोग आनन-फानन में इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। एक वीडियो में तो अचानक से बिजली का खंबा ही नीचे गिर जाता है और जोरदार स्पार्किंग होती है। एक वीडियो में कई लोग किसी पार्टी में होते हैं और तभी वहां पर गिलास और टेबल हिलने लग जाती हैं, कई चीजें नीचे गिरती हैं और लोगों को चीख-पुकार मच जाता है।
वैसे कुछ दिन पहले इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.9 रही थी। बता दें कि इससे पहले पिछले साल नवंबर में जावा में 5.6 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। इसमें 602 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 2004 में सुमात्रा में 9.1 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया। इसमें 2.30 लाख लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से अकेले इंडोनेशिया में 1.70 लाख लोगों की मौत हुई।