Tecno Spark Go 2024 Launched: टेक्नो ने भारत में अपनी Spark Series का नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Tecno Spark Go 2024 को कंपनी ने ‘भारत का अपना स्पार्क’ टैगलाइन के साथ उपलब्ध कराया गया है। टेक्नो स्पार्क गो 2024 को देश में 7000 रुपये से कम दाम में खरीदा जा सकता है। Tecno के इस नए फोन में 6.56 इंच Dot-In डिस्प्ले, DTS डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और 8GB तक रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें स्पार्क गो 2024 की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
टेक्नो स्पार्क गो 2024 स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन की कीमत 6,699 रुपये से शुरू होती है। फोन की बिक्री 7 दिसंबर 2023 से देशभर में शुरू होगी। फोन को ग्रेविटी ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट कलर में लिया जा सकता है।
टेक्नो स्पार्क गो 2024 स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन की कीमत 6,699 रुपये से शुरू होती है। फोन की बिक्री 7 दिसंबर 2023 से देशभर में शुरू होगी।
टेक्नो स्पार्क गो 2024 में 6.56 इंच Dot-in डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 90 हर्ट्जज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि 7000 रुपये से कम में आने वाला यह पहला फोन है जिसमें iPhone जैसा Dynamic Port मिलता है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
टेक्नो के इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं जो DTS टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। फोन में Unisoc T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।
कैमरे की बात करें तो स्पार्क गो 2024 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ एक AI लेंस दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 Go Edition बेस्ड HiOS 13.0 के साथ आता है।