Assembly Elections Results 2023 Live Updates in Hindi: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना चुनाव के परिणाम के बाद अब इन राज्यों में सरकार गठन अगला कमद होगा। इन चारों राज्यों में कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह देखना रोचक होगा। मध्य प्रदेश में जहां बीजेपी ने मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान को सीएम फेस घोषित नहीं किया था वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी बिना किसी चेहरे के आगे बढ़ी थी। इन राज्यों में बीजेपी किसी और चेहरे को अपना सीएम चुनती है या फिर पुराने ‘मोहरों’ पर दांव लगाती है, इसपर सभी की नजर रहेगी। वहीं दूसरी तरफ नजरें तेलंगाना पर रहेंगी, जहां जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस अपने किसी पुराने नेता को सीएम बनाती है या फिर ABVP से सियासत में एंट्री करने वाले अपने मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को ताज पहनाती है। चुनावों से जुड़ी तमाम खबरों के लिए बने रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ। Mizoram Elections Result LIVE
चुनाव आयोग ने बताया कि मिजोरम के उपमुख्यमंत्री तावंलुइया को तुइचांग में जेडपीएम के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा से हार गए हैं।
मिजोरम विधानसभा चुनाव के सोमवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पर बढ़त बना ली है। टीवी चैनलों के अनुसार, जेडपीएम 11 सीट और एमएनएफ छह सीटों पर आगे है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद BJP ने सोमवार को अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने ने बताया कि बैठक पार्टी के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 11 बजे से होगी। भाजपा ने रविवार को छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीट जीतकर बड़ी जीत दर्ज की।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल में संपन्न तेलंगाना विधानसभा चुनाव में पार्टी के सात उम्मीदवारों की जीत के लिए मंगलवार को मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने X पर कांग्रेस पार्टी को बधाई दी जिसका तेलंगाना में सरकार बनाना तय माना जा रहा है। ओवैसी ने कहा, ‘‘मैं हमारे सात निर्वाचन क्षेत्रों में AIMIM पर फिर से भरोसा जताने के लिए हैदराबाद के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। इंशाअल्लाह, हम अपने जमीनी स्तर के काम को मजबूत करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि मजलिस की विरासत को आगे बढ़ाया जाए। मैं हमारी पार्टी के सभी पदाधिकारियों का उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। कांग्रेस पार्टी को मेरी शुभकामनाएं। एआईएमआईएम रचनात्मक विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाती रहेगी।’’