Rajasthan Election Congress Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर पार्टी अपनी ओर से मंथन कर रहा है। सीएम अशोक गहलोत राज्य में हर पांच साल में सत्ता बदल देने के रिवाज को इस बार तोड़ना चाहते थे, लेकिन वह सफल नहीं रहे। जनता ने उनको उलटफेर करने का मौका नहीं दिया। हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी की हार में मुख्य भूमिका राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP) के नेता हनुमान बेनीवाल और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने निभाई।
हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 2.39 फीसदी मत मिले हैं, और बीएसपी को 1.82 फीसदी मत मिले हैं। इसका मतलब है कि दोनों दलों को 4.21 फीसदी मत मिले हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस को इस चुनाव में बीजेपी से केवल 2.16 फीसदी वोट ही कम मिले हैं। ऐसे में आरएलटीपी और बीएसपी ने गहलोत सरकार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
फाइनल काउंटिंग के बाद दलों की सीटों में हुए नफा-नुकसान और मत प्रतिशत के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को कुल 0.23 फीसदी वोट ज्यादा मिले हैं और बीजेपी को 2.92 फीसदी वोट अधिक मिले हैं। लेकिन सीटों के मामले में यह फासला ज्यादा है। कांग्रेस को राज्य में 30 सीटों का नुकसान हुआ और बीजेपी को 42 सीटों का सीधे फायदा मिला।
राजस्थान में कुल 199 विधानसभा क्षेत्रों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 115 सीटें मिली हैं, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को केवल 69 सीटें ही मिलीं। तीन सीटें भारत आदिवासी पार्टी, दो सीटें बीएसपी, एक-एक आरएलडी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP) को मिलीं। शेष आठ सीटें अन्य के हिस्से में गईं।
इस बीच केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक ट्वीट करके अशोक गहलोत की चुटकी ले ली। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत बार-बार यह कह रहे थे कि वे पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन कुर्सी नहीं छोड़ रही है। अब जनता ने उनको सत्ता से हटाकर उनकी यह मांग पूरी कर दी। वे बोले कि कांग्रेस की प्रति जनता में गुस्सा था। सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी थी। जिसका परिवर्तन यात्रा के दौरान असर देखने को मिल रहा था।