राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। तीनों राज्य में बीजेपी ने बड़े बहुमत से जीत हासिल की है। लेकिन चुनावी नतीजे कई दिग्गजों के लिए भारी साबित हुए। तीनों राज्यों में दर्जनों मंत्री चुनाव हार गए। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के 12 मंत्री चुनाव हार गए तो वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के 17 मंत्री चुनाव हार गए।
राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार में 25 मंत्रियों में से 17 मंत्री चुनाव हार गए हैं। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी जोशी अपने गढ़ नाथद्वारा से चुनाव हार गए। सिविल लाइन से प्रताप सिंह खाचरियावास 28,000 वोटों से चुनाव हार गए। गहलोत सरकार में मंत्री बीडी कल्ला बीकानेर पश्चिम से 20,000 वोटों से हार गए। जाहिदा खान भी 13,000 वोटों से चुनाव हार गईं और तीसरे नंबर पर रहीं।
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बड़े बहुमत के साथ वापसी की है। बीजेपी को 163 सीटों पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर जीती है। हालांकि शिवराज सरकार के 12 मंत्री चुनाव हार गए। शिवराज सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से 7,000 से अधिक वोटों से हारे हैं।
दतिया से नरोत्तम मिश्रा, हरदा से कमल पटेल, बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल, बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया, अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाहा, बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, अमरपाटन से रामखेलावन पटेल, पारसवाड़ा से राम किशारे नानो, बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन, पोहरी से सुरेश धाकड़ और खरगापुर से राहुल सिंह लोधी चुनाव हार गए।