5 राज्यों के चुनावी रण में बीजेपी ने कई सांसदों को मैदान में उतारा था। इनमें से कई सांसद चुनाव जीतने में सफल रहे तो कई को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव हारने वाले सांसदों में फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं। वह मोदी सरकार में मंत्री भी हैं। आइए नजर डालते हैं उन सांसदों के चुनाव परिणाम पर जिन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था।