OnePlus 12 Launch: वनप्लस 12 स्मार्टफोन को कल यानी 5 दिसंबर 2023 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के नए फ्लैगशिप फोन के बारे में पिछले कई सप्ताह से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब एक बार फिर OnePlus ने आने वाले OnePlus 12 के प्रमोशनल पोस्टर रिलीज किए हैं। इन नए पोस्टर से डिवाइस की बैटरी और चार्जिंग क्षमता को लेकर जानकारी का खुलासा हुआ है। इसके अलावा एक हैंड्स-ऑन वीडियो भी चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पपर देखा गया है जिससे फोन की फ्रंट व बैक डिजाइन का खुलासा हुआ है। आपको बताते हैं वनप्लस 12 से जुड़ी सारी डिटेल…
वनप्लस ने पुष्टि कर दी है कि वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 5400mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि बैटरी 1.79 दिन तक चल जाएगी। वनप्लस के मुताबिक, फोन मे दी गई बैटरी चार साल तक रेगुलर साइकल को ध्यान में रखकर बनाई गई है। 1600 बार चार्जिंग और डिस्चार्ज साइकल के बाद भी इसकी 80 प्रतिशत क्षमता बची रहेगी।
वनप्लस 12 में 100W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन को लेकर दावा है कि हैंडसेट सिर्फ 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। 50W वायरलेस चार्जिंग भी इस हैंडसेट में मिलेगी जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि हैंडसेट 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। बता दे कि वनप्लस के फोन्स में पहली बार वायरलेस चार्जिंग दी जाएगी। इसके अलावा इस हैंडसेट में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फंक्शनालिटी भी मिलती है। इसके अलावा, पावर कंजम्प्शन ऑप्टिमाइज़ करने के लिए SuperVOOC S Power मैनेजमेंट चिप मिलती है।
OnePlus 12 स्मार्टफोन को कंपनी अपने 10वीं ऐनिवर्सरी फ्लैगशिप फोन के तौर पर लॉन्च कर रही है। बता दें कि पिछले (2022) में आए OnePlus 11 की तुलना में अपकमिंग वनप्लस 12 में कई बड़े अपग्रेड मिलेंगे।
बात करें वनप्लस 11 की तो इस फ्लैगशिप फोन में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस हैंडसेट में 6.7 इंच स्क्रीन दी गई है। जबकि वनप्लस 12 में 6.82 इंच की बड़ी 2K रेज़ॉलूशन वाली डिस्प्ले मिलने की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा, तीसरे पोस्टर से पुष्टि होती है कि वनप्लस 12 में IP65-रेटिंग डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आएगा। जबकि वनप्लस 11 IP-64 रेटिंग सर्टिफाइड डिवाइस है।
OnePlus 12 में 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इस फ्लैगशिप फोन में वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन वाला कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा वनप्लस 12 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा।