छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी जीत से उत्साहित है। तीनों ही राज्यों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। वहीं पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। संसद का शीतकालीन सत्र भी आज से शुरू हुआ है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा किया है।
निशिकांत दुबे ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 से अधिक सीटें जीतेगी। जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी संसद में आए, इस दौरान भाजपा सांसदों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की। कुछ सांसदों ने बार-बार मोदी सरकार के नारे लगाए तो वहीं कई नारे तीसरी बार मोदी सरकार के भी लगे।
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष को नसीहत भी दी। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल देश में सकारात्मकता फैलाए और सिर्फ विरोध करने के कारण ही विरोध ना करें। पीएम मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार का गुस्सा निकालने की योजना बनाने की बजाय विपक्ष 9 साल की नकारात्मक नकारात्मकता की प्रवृत्ति छोड़ें।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी सांसदों से कहता हूं कि लोकतंत्र का मंदिर जनाकांक्षाओं के लिए और मजबूत भारत की नींव को अधिक मजबूत बनाने के लिए शानदार मंच है। उन्होंने सांसदों से तैयारी करके आने के लिए भी कहा है। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों से अपील करते हुए कहा कि आप सकारात्मकता के विचार लेकर आइए। आप अगर 10 कदम चलेंगे तो हम 12 कदम चलेंगे।
निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर भी तंज कसा। पत्रकार ने पूछा कि महुआ की संसद सदस्यता रहेगी या जाएगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “महुआ मोईत्रा पर रिपोर्ट 12 बजे के बाद पेश होगी। देखिये रिपोर्ट में क्या है।” वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि रिपोर्ट लीक की गई है। इसके जवाब में निशिकांत दुबे ने कहा, “लगता है की अधीर जी ने रिपोर्ट लीक की है।”