राजस्थान में बीजेपी ने तमाम एग्जिट पोल्स को गलत साबित करते हुए कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है। बीजेपी रुझानों में कांग्रेस से आगे निकल गई है औऱ उसकी रणनीति के आगे जादूगर का जादू फेल हो गया है। दोपहर दो बजे चुनाव आयोग के आकंड़ों के अनुसार, बीजेपी 113 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर आगे है।
राज्य की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से बीजेपी की दीया कुमारी ने जीत हासिल कर ली है। बीजेपी की जीत से उत्साहित पार्टी के कार्यकर्ता जश्न में व्यस्त हैं। हालांकि अब सभी के मन में सवाल है कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा। बीजेपी के तमाम सीएम फेस में से एक बताई जा रही दीया कुमारी से जब ANI ने यह सवाल किया तो उन्होंने कहा, “जो भी पार्टी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाऊंगी।”
दीया कुमारी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “इस क्षेत्र में मैं नई थी, मुझे कार्यकर्ता एक-एक घर तक लेकर गए। हम अच्छा चुनाव लड़े, परिणाम भी अच्छा आया है। केंद्रीय योजनाओं की डिलीवरी से हमें फायदा हुआ। दूसरी तरफ डिलीवरी नहीं बहुत सारी बड़ी बातें हुई हैं। मोदी मैजिक काम आया है। हम तीन राज्यों में बड़े बहुमत से सरकार बना रहे हैं। हम सबने एक कार्यकर्ता के रूप में हमने काम किया।”
दीया कुमारी ने आगे कहा कि जो भी पार्टी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाऊंगी। हम सरकार में आएंगे, जैसे केंद्र काम ने किया है, तुष्टिकरण की राजनीति से दूर हटकर हर व्यक्ति के लिए हम काम करेंगे। लॉ एंड ऑर्डर दिखाई देगा। सीएम पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये चर्चा का विषय नहीं। ये फैसला केंद्रीय बोर्ड लेगा। जो वो तय करेंगे। हम मानेंगे। हमारी सरकार विकास, रोजगार, महिला सुरक्षा पर काम करेगी।