राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 112 और कांग्रेस 71 सीट पर आगे है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हुई। इस चुनाव में बीजेपी ने कई केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा था। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को उतारकर बड़ा दांव खेला है।
राजस्थान में बीजेपी ने 7 सांसदों को टिकट दिया है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे,पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजकुमारी दीया कुमारी समेत कई बड़े नेताओं की साख दांव पर है। झोंटवाड़ा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव लड़ रहे हैं। 8 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के अभिषेक चौधरी 4119 वोटों से आगे चल रहे हैं। मंडावा सीट से बीजेपी के टिकट पर नरेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। 8 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस की रीता चौधरी 7335 वोटों से आगे चल रही हैं।
जयपुर की विद्याधरनगर सीट पर भी राजकुमारी दीया कुमारी आगे चल रही हैं और उन्हें 30257 वोटों की बढ़त मिल गई है। बीजेपी ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर सांसद दीया कुमारी को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर सीताराम अग्रवाल को मौका दिया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से 36, 211 वोट से आगे चल रही हैं।
बीजेपी ने जालोर जिले की सांचौर विधानसभा सीट पर भी अपने सांसद देवजी पटेल को उतारा है। उनके सामने कांग्रेस की ओर से सुखराम बिश्नोई मैदान में हैं। 6 राउंड की काउंटिंग के बाद डेवजी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। वहीं, अजमेर जिले की किशनगढ़ सीट पर बीजेपी के सांसद भागीरथ चौधरी चुनाव मैदान में हैं। चौथे दौर की मतगणना के बाद वह तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
अलवर जिले की तिजारा सीट पर बीजेपी ने सांसद बाबा बालकनाथ को चुनाव में उतारा है। उनके सामने कांग्रेस ने इमरान खान को खड़ा किया है।6 राउंड की काउंटिंग के बाद बालकनाथ 21,324 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, राजस्थान की सवाई माधोपुर सीट पर बीजेपी ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मैदान में उतारा हैं जबकि कांग्रेस की ओर से वर्तमान विधायक दानिश अबरार चुनौती दे रहे हैं। पांच दौर की काउंटिंग के बाद किरोड़ी 2249 वोटों से आगे चल रहे हैं।
राजस्थान में अन्य दलों में निर्दलीय 7, भारतीय आदिवासी पार्टी 3, बहुजन समाज पार्टी तीन, माकपा दो, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी दो सीट पर आगे है। राज्य की 200 में से 199 सीट पर मतदान 25 नवंबर को हुआ था। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।