ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपना एक नया अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एक्स प्लस (Ola S1 X+) लॉन्च किया था जिसे मार्केट में ज्यादा पॉपुलर बनाने के लिए कंपनी ने इस स्कूटर पर एक आकर्षक डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है, जिसे कंपनी ने “दिसंबर टू रिमेम्बर” नाम दिया है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस स्कूटर पर पर मिलने वाले डिस्काउंट की कंप्लीट डिटेल।
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एक्स प्लस पर जो डिस्काउंट जारी किया है वो 20 हजार रुपये फ्लैट डिस्काउंट है। इस डिस्काउंट के बाद इस स्कूटर की कीमत घटकर 89,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाएगी। इस डिस्काउंट के बाद ये स्कूटर अपनी कंपनी का सबसे सस्ता अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है।
ओला S1 X+ के लिए कंपनी 5000 रुपये तक का फाइनेंशियल बेनिफिट भी दे रही है, जो चुनिंदा क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रुपये की छूट के रूप में मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक की सुविधा के लिए कंपनी जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 6.99 प्रतिशत से कम ब्याज दरों के साथ इस स्कूटर को उपलब्ध करवा रही है।
ओला एस1 एक्स प्लस में कंपनी ने 3 kWh बैटरी पैक लगाया है जो 6 किलोवाट पावर जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 151 किमी की राइडिंग मिलती है। इस रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को के लेकर कंपनी एक दावा और करती है कि एक यह स्कूटर महज 3.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकता है।
ओला एस1 एक्स प्लस पर डिस्काउंट ऑफर जारी होने के मौके पर, ओला के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अंशुल खंडेलवाल ने कहा, “ओला इलेक्ट्रिक ने नवंबर महीने में 30,000 इकाइयों की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री के साथ एक नया उद्योग मानक स्थापित किया है। हमें विश्वास है कि S1 X+ #EndICEAge के लिए तैयार है। हमारे स्कूटरों की विस्तृत रेंज और उनकी आकर्षक कीमत के साथ, मेरा दृढ़ विश्वास है कि ग्राहकों के पास अब आईसीई उत्पाद खरीदने का कोई कारण नहीं होगा।