Nothing Phone (2) स्मार्टफोन को देश में जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। नथिंग के इस फोन को Nothing Phone 1 के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर उपलब्ध कराया गया था। और अब कंपनी ने इस फोन के दाम में कटौती कर दी है। नथिंग फोन 2 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले, Glyph Interface और 512GB तक रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। नथिंग के इस हैंडसेट का क्या है नया दाम? जानें नथिंग फोन 2 की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…
नथिंग फोन (2) स्मार्टफोन की कीमत में पहली बार देश में कटौती की गई है। Nothing Phone 2 की कीमत में कंपनी ने 5000 रुपये तक सस्ता कर दिया है। 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 44,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 54,999 रुपये की जगह 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
स्मार्टफोन की कीमत में कटौती के अलावा Nothing 65W GaN चार्जर को भी स्पेशल 1,999 रुपये के स्पेशल दाम पर उपलब्ध कराया गया है। आमतौर पर इस चार्जर को 2,999 रुपये में बेचा जाता है। फोन को ब्लैक और औरेंज कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
नथिंग फोन 2 में 6.7 इंच फुलएचडी LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (1080 x 2412 पिक्सल) है। स्क्रीन 1 से 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में एड्रेनो 720 GPU मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए नथिंग फोन 2 में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी रिय सेंसर है जो OIS + EIS के साथ आता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी है। फोन में फ्रंट कैमरे के लिए पंच-होल डिस्प्ले दी गई है।
Nothing Phone 2 स्मार्टफोन नथिंग ओएस 2.5 पर चलता है। हैंडसेट में रियर पर Glyph Interface दिया गया है यानी नोटिफिकेशन समेत कई दूसरे टास्क परफॉर्म होने पर बैक पैनल पर दी गई LED लाइट्स जलती हैं।