Madhya Pradesh (MP) Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश की सत्ता के सिंहासन पर कौन राज करेगा, इसका फैसला आज होगा। देश में आम चुनाव में अब 6 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ है। ज्यादातर ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में मध्य प्रदेश में भाजपा को आगे बताया गया है। मध्य प्रदेश की 230 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। अधिकारियों ने बताया सभी विधानसभा सीट के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि उनकी पार्टी ‘भारी बहुमत’ के साथ सत्ता बरकरार रखेगी। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने कहा कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर ‘पूरा भरोसा’ है।
मध्य प्रदेश की इंदौर 1 विधानसभा सीट पर थोड़ी देर में मतगणना शुरू होने वाली है। थोड़ी ही देर में इस सीट से पहला रुझान सामने आएगा। इंदौर एक विधानसभा सीट पर बीजेपी की ओर से कद्दावर नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस ने अपने वर्तमान विधायक संजय शुक्ला पर फिर से भरोसा जताया है। कैलाश विजयवर्गीय 6 बार विधायक चुने जा चुके हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए ‘INDIA’ गठबंधन बनाया गया है। इन चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन से विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) में पार्टी की स्थिति मजबूत होगी। भाजपा गुजरात की जीत की लय को मध्य प्रदेश में दोहराने की कोशिश में होगी।
निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। केवल वैध पास रखने वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। मई में कर्नाटक में भाजपा को सत्ता से हटाने के बाद कांग्रेस की नजर मध्य प्रदेश में जीत पर है।
इंदौर-1 से चुनाव लड़ने वाले भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा के तीन लोकसभा सदस्यों राकेश सिंह, गणेश सिंह और रीति पाठक की चुनावी किस्मत का भी फैसला आज होगा। राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराए गए थे।
मध्य प्रदेश की 230 सीट में से 47 अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (बुधनी सीट से) और कमल नाथ (छिंदवाड़ा) के अलावा तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते भी विधानसभा चुनाव में उतरे हैं।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम में आपका स्वागत है। आज चार राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़) में मतगणना का दिन है। इस ब्लाग में हम मध्य प्रदेश में मतगणना से जुड़ी पल पल की अपडेट्स लेकर हाजिर होंगे। मध्य प्रदेश में सत्ता के सिंहासन पर कौन काबिज होगा. यह जानने के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को उन खबरों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया है कि उन्हें पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत की संभावना वाले कांग्रेस उम्मीदवारों को कर्नाटक के विभिन्न रिसॉर्ट और होटल में ठहराने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। शिवकुमार उन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिनमें कहा गया था कि कांग्रेस आलाकमान ने उनसे ‘खरीद-फरोख्त’ को रोकने के लिए अगस्त 2017 में राज्यसभा चुनाव के दौरान गुजरात के 44 विधायकों के लिए की गई व्यवस्था की तरह फिर से प्रबंध करने के लिए कहा है। शिवकुमार ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, ‘किसी ने ना तो मुझे कोई जिम्मेदारी दी और ना ही मुझे कॉल किया। मुझे विश्वास है कि हम सभी राज्यों में जीत हासिल करेंगे।’ तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीआरएस उनके उम्मीदवारों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।