मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजों में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करती नजर आ रही है। रुझानों में बीजेपी 160 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसमें चंबल-ग्वालियर संभाग की 34 में से 26 सीटें भी शामिल हैं, जहां बीजेपी लीड कर रही है। बता दें कि ये इलाका बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का है। ग्वालियर से ही सिंधिया सांसद हैं और अपने इलाके में उनका जलवा बरकरार है।
चंबल-ग्वालियर संभाग में 8 जिले आते हैं, जिसमें कुल 34 विधानसभा सीटें हैं। इन जिलों में गुना, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, अशोकनगर और श्योपुर शामिल है। इन इलाकों में ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रभाव बहुत अधिक है और यह चुनावी नतीजों में देखने को भी मिल रहा है।
बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने यहां 26 सीटें जीती थी। उस समय सिंधिया कांग्रेस पार्टी में थे। पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 114 सीटें जीती थी, लेकिन 2020 में सिंधिया के बीजेपी में आ जाने के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने सरकार बना ली। इससे यह पता चलता है कि पार्टी बदलने से यहां की जनता का सिंधिया के लिए जो प्यार है वह बरकरार है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च 2020 में कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। बीजेपी में आकर सिंधिया को मोदी कैबिनेट में जगह मिल गई। विधानसभा चुनाव के प्रचार में सिंधिया ने जोरशोर से भाजपा के लिए यहां प्रचार किया और उसका प्रभाव देखने को मिला भी बीजेपी ने यहां कांग्रेस को उखाड़ फेंका है।
गुना जिला की चार सीटों के नतीजे