चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। रुझान सामने आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक जो रुझान सामने आए हैं उसके मुताबिक मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी तो वहीं छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है। रुझानों में कई बड़े उलटफेर भी देखने को मिल रहे हैं। इस बार चुनाव में कई सांसद भी विधायक बनने के लिए लड़े थे। आइए जानते हैं इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सांसदों का हाल:
Kamalnath: मध्य प्रदेश में 9 बार से सांसद कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। यहां उनके खिलाफ बीजेपी के विवेक बंटी साहू पीछे चल रहे हैं। हालांकि शुरुआत में कमलनाथ पीछे चल रहे थे। बता दें कि छिंदवाड़ा जिले की सभी पांचों सीटों पर पिछले चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई थी। छिंदवाड़ा से ही कमलनाथ लोकसभा चुनाव भी जीतते रहे हैं।
Rajyavardhan Singh Rathod: राजस्थान की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मैदान में हैं। इस सीट पर वह कांग्रेस के अभिषेक चौधरी से आगे चल रहे हैं।
Baba Balaknath: अलवर से बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ ने राज्य की तिजारा सीट से विधानसभा चुनाव लड़े थे। यहां पर उनका मुकाबला कांग्रेस के इमरान खान से था। शुरुआती रुझानों में बालकनाथ इमरान से आगे चल रहे हैं।
Bhagirath Chaudhary: बीजेपी सांसद भागीरथ चौधरी राजस्थान की किशनगढ़ विधानसभा सीट से मैदान में थे। रुझानों में वह कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंदी विकास चौधरी से आगे चल रहे हैं।
Devji Patel: राजस्थान की सांचौर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपने सांसद देवजी पटेल को मैदान में उतारा था। उनके मुकाबले में कांग्रेस के सुखराम विश्नोई चुनाव लड़े थे। रुझानों में बीजेपी सांसद पीछे चल रहे हैं। यहां से कांग्रेस की जीत होती दिख रही है।
Narendra Kumar: झुंझनू से बीजेपी सांसद नरेंद्र कुमार राजस्थान की मंडावा सीट से चुनाव लड़े। यहां पर उनकी टक्कर कांग्रेस की सिटिंग एमएलए रीटा चौधरी से हुई। रुझानों में नरेंद्र कुमार रीटा से पीछे चल रहे हैं।
Diya Kumari: राजस्थान में विद्याधर नगर विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपनी सांसद राजकुमारी दीया कुमारी पर भरोसा जताया था। दीया यहां कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीताराम अग्रवाल से आगे चल रही हैं।