Vivo T2 5G, Vivo Y56 5G Price cut: वीवो ने अप्रैल 2023 में अपनी वीवो टी2 5जी सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo T2 5G और Vivo T2X 5G लॉन्च किए थे। बात करें Vivo Y56 5G की तो इसे फरवरी 2023 में उपलब्ध कराया गया था। कंपनी ने अब वीवो टी2 5जी और वीवो वाई56 5जी स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। इसके अलावा दोनों वीवो फोन (Vivo Phone) की खरीद पर बढ़िया डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। हम आपको बताते हैं वीवो के इन फोन पर मिल रही डील और फीचर्स के बारे में…
वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वीवो ने जानकारी दी है कि फोन की कीमतों में 2000 रुपये की कटौती की गई है। यानी अब इस फोन के दोनों वेरियंट क्रमशः 16,999 रुपये और 18,999 रुपये में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा IndusInd Bank, Yes Bank, Federal Bank और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 1,500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
वहीं अफॉर्डेबल वीवो वाई56 5जी स्मार्टफोन की बात करें तो 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 18,999 रुपये में आता है। कंपनी द्वारा शेयर की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक, 1000 रुपये की कटौती के बाद यह फोन क्रमशः 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को भी बड़े बैंकों के कार्ड के साथ लेने पर 1000 रुपये की छूट मिल जाएगी।
वीवो ने V-Shield प्लान पर भी आकर्ष डिस्काउंट ऑफर किया है। बता दें कि यह ऑफर फ्लिपकार्ट, वीवो के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल आउटलेट पर 31 दिसंबर तक उपलब्ध होगा।
वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन में 6.38 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Vivo T2 5G स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड funtouch OS 13 दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
वीवो वाई56 5जी स्मार्टफोन में 6.58 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन पर वॉटर-ड्रॉप शेप नॉच दी गई है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है।
Vivo Y56 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-G57 MC2 GPU मिलता है। स्मार्टफोन में 4 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्मार्टफोन में 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वीवो के इस हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 मिलता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन को पावर देने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन का डाइमेंशन 164.05 × 75.60 × 8.15mm और वजन 184 ग्राम है।