बजाज ऑटो ने अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक का किफायती वेरिएंट बजाज चेतक अर्बन (Bajaj Chetak Urbane) लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है, जिसमें पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड र दूसरा वेरिएंट टेकपैक है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,15,001 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बजाज के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूदा चेतक की तुलना में कुछ अपग्रेड और कुछ डाउनग्रेड भी देखने को मिलते हैं।
पहला बदलाव
नए चेतक अर्बन में सबसे बड़ा बदलाव इसी राइडिंग रेंज और चार्जिंग में देखने को मिलता है। नए बजाज चेतक अर्बन में प्रीमियम वेरिएंट के समान 2.88 kWh बैटरी पैक लगाया गया है। कंपनी दावा करती है कि नए चेतक अर्बन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 113 किलोमीटर की (आईडीसी) की रेंज प्रदान करता है। ये रेंज मौजूदा प्रीमियम वेरिएंट की एआरएआई रेंज 108 किलोमीटर से ज्यादा है।
दूसरा बदलाव
चार्जिंग की बात करें तो, नए चेतक अर्बन वेरिएंट में चार्जिंग का समय मौजूदा मॉडल से 1 घंटा बढ़कर 4 घंटे 50 मिनट हो गया है। इस चार्जिंग टाइम के बढ़ने की एक वजह है चेतक अर्बन को प्रीमियम वेरिएंट में मिलने वाला 800W ऑनबोर्ड चार्जर नहीं मिलना। कंपनी ने इस स्कूटर में 650W ऑफ-बोर्ड चार्जर को दिया है।
तीसरा बदलाव
अन्य बदलावों में एक और बड़ा अंतर इस स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में देखने को मिलेगा। नए चेतक अर्बन के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को दिया गया है जबकि इसके प्रीमियम वेरिएंट के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। बजाज चेतक अर्बन में ड्रम ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।
चौथा बदलाव
कंपनी ने नए चेतक अर्बन के दोनों वेरिएंट में बदलावा किया है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है जिसके साथ सिर्फ एक राइडिंग मोड ईको दिया गया है। इसके अलावा इसमें लिमिटेड ऐप कनेक्टिविटी सपोर्ट है।
पांचवा बदलाव
बजाज ऑटो ने नए चेतक अर्बन के टेकपैक एडिशन में दो राइडिंग मोड को दिया है जिसमें पहला मोड ईको और दूसरा मोड स्पोर्ट है। इस वेरिएंट में टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले इस टेकपैक वेरिएंट में रिवर्स मोड, हिल होल्ड असिस्ट के अलावा कंप्लीट ऐप कनेक्टिविटी को दिया गया है।
छठा बदलाव
नए बजाज चेतक अर्बन के दोनों वेरिएंट में राउंडशेप कलर एलसीडी, मेटल बॉडी, IP67 पानी और धूल प्रतिरोध, जियो-फेंसिंग और की फ़ोब सहित कुछ विशेषताएं हैं जो 30 मीटर के दायरे में स्कूटर का पता लगाने में मदद कर सकती हैं। और यदि स्कूटर की दूरी 1.5 मीटर (अधिकतम) है तो इसे रिमोट से स्टार्ट कर सकते हैं।
ऊपर बताए गए बदलावों के अलावा बजाज ऑटो ने इस स्कूटर के ओवरऑल डिजाइन में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया है। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 12 इंच के व्हील को लगाया गया है, जिसमें ट्यूबलेस टायर को फिट किया गया है।
बजाज चेतक अर्बन को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है। इन कलर ऑप्शन में पहला कलर मैट कोर्से ग्रे, दूसरा साइबर व्हाइट, तीसरा ब्रुकलिन ब्लैक और चौथा कलर ऑप्शन इंडिगो मेटालिक है।