राजस्थान की भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू एक बार फिर से भारत आई है। अभी वह दिल्ली में बीएसएफ कैंप में रह रही है, जहां उससे पूछताछ हो रही है। अंजू लगभग 5 महीने बाद पाकिस्तान से भारत आई है। बाघा बॉर्डर के रास्ते अंजू पाकिस्तान से भारत आई है और उसे उसका पाकिस्तानी शौहर नसरुल्ला वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आया।
सुरक्षा एजेंसियां अंजू से पूछताछ कर रही हैं। जब अंजू बाघा बॉर्डर के रास्ते पंजाब में दाखिल हुई तो उसे पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ हुई। इसके बाद उसे दिल्ली आने के लिए एक महीने की एनओसी मिली है। अंजू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान में मेरी खूब मेहमाननवाजी हुई है और कोई दिक्कत नहीं हुई। साथ ही उसने कहा कि वह भारत लौटकर भी काफी खुश है।
अंजू ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि वह पहले अपने पति अरविंद से तलाक लेगी और फिर उसके बाद वह अपने बच्चों को भी अपने साथ ले जाने की कोशिश करेगी। वहीं पाकिस्तान से लौटे अंजू के पति अरविंद और उसके बच्चों ने उससे मिलने से इनकार कर दिया है। अंजू के परिजन भी उससे मिलना नहीं चाहते और बात भी नहीं करना चाहते।
इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी अरविंद और उसके बच्चों से मिलने उसके फ्लैट पहुंची थी और पूछताछ की। इस मामले में अंजू के परिवार के सभी जरूरी लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। वहीं राजस्थान के भिवाड़ी के एडिशनल एसपी ने कहा कि अंजू जब यहां पर आएगी तो उससे पूछताछ की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
अंजू के पति अरविंद ने भिवाड़ी के फूलबाग थाने में अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। अरविंद ने आरोप लगाया है कि अंजू ने शादीशुदा होने के बावजूद बगैर तलाक लिए दूसरी शादी कर उसे धोखा दिया है और उसने पाकिस्तान से उसे धमकी दी है। उसने मेरे और मेरे बच्चों का त्याग किया है, जिससे मुझे मानसिक आघात हुआ है।