WhatsApp Chat Lock: व्हाट्सऐप ने यूजर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नया ‘Secret Code’ फीचर लॉन्च कर दिया है। व्हाट्सऐप ने प्राइवेट और निजी बातचीत वाली चैट्स की सेफ्टी को और बेहतर करने के लिए नए सिक्यॉरिटी फीचर को पेश किया है। बता दें कि नया फीचर, मौजूदा Chat Lock टूल से अलग है। अभी यूजर्स चैट लॉक फीचर के जरिए पासवर्ड के जरिए किसी चैट को लॉक कर सकते हैं।
Secret Code फीचर के साथ यूजर्स अब अपने व्हाट्सऐप अकाउंट की लॉक्ड चैट को एक्सेस करने के लिए एक अलग पासवर्ड सेट कर सकते हैं। यानी फोन के लॉक कोड से Locked Chats को एक्सेस करने की जरूरत नहीं होगी। व्हाट्सऐप यूजर्स अपने लॉक किए गए चैट फोल्डर को मुख्य चैट लिस्ट से अलग छिपा सकते हैं। लॉक की गईं इन चैट्स को एक्सेस करने का सिर्फ एक तरीका होगा। यूजर को इन चैट्स को एक्सेस करने के लिए WhatsApp के सर्च बार में सीक्रेड कोड टाइप करना होगा।
नए ‘सीक्रेट कोड’ फीचर के बारे में Meta के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा, ‘व्हाट्सऐप पर Chat Lock में सीक्रेट कोड को रोल आउट करने के साथ ही अब यूजर्स एक यूनीक पासवर्ड के साथ अपनी चैट सुरक्षित रख सकते हैं। अब आप अपनी लॉक्ड चैट को एक अलग फोल्डर में रख सकते हैं जो सर्च बार में सीक्रेड कोड टाइप करने पर ही दिखेगा ताकि कोई भी अनजाने में भी आपकी सबसे निजी बातचीत को सर्च ना कर सके।’
नए फीचर के साथ ही अब व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए नई चैट्स को लॉक करना बेहद आसान हो गया है। आप किसी भी चैट पर लॉन्ग-प्रेस करके उसे तुरंत लॉक कर सकते हैं। इसके लिए किसी सेटिंग्स या अन्य ऑप्शन में नहीं जाना होगा।
बता दें कि नए ‘Secret Code’ फीचर का रोलआउट शुरू हो चुका है और आने वाले महीनों में दुनियाभर के व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध होगा। बता दें कि मेटा पिछले कुछ समय से लगातार यूजर्स का भरोसा कायम रखने और प्राइवेसी से जुड़े अपडेट लॉन्च करने में आगे रहा है। चैट प्राइवेसी पिछले कुछ समय से एक बड़ा मुद्दा रहा है और Secret Code जैसे इनोवेटिव टूल के साथ व्हाट्सऐप अपने दूसरे प्रतिद्वन्दियों से शायद इस मामले में थोड़ा आगे निकल गया है।