Vidah Sabha Chunav 2023 Exit Polls Result Live: देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में गुरुवार को मध्य प्रदेश में बीजेपी को आगे बताया गया और राजस्थान में कांटे का मुकाबला बताया जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, टुडेज चाणक्य और इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने मध्य प्रदेश में भाजपा की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है। जबकि ज्यादातर एग्जिट पोल में राजस्थान में कांटे की टक्कर के साथ बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है। वही, तीन एग्जिट पोल ने अपनी ऊपरी सीमा में इस रेगिस्तानी राज्य में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया गया है। एग्जिट पोल से यह भी संकेत मिल रहा है कि मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा हो क्योंकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के बीच कांटे की टक्कर हुई है। मध्य प्रदेश (230 सीटें) में बीजेपी सत्ता में है, जबकि कांग्रेस राजस्थान (200) और छत्तीसगढ़ (90) में सत्ता में है। तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 10 साल से सत्ता में है और मिजोरम में एमएनएफ सरकार में है। पांच राज्यों में चुनाव सात नवंबर से 30 नवंबर के बीच हुए थे और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
एग्जिट पोल के नतीजों में पांचों राज्यों में कहीं सत्ताधारी को बढ़त तो कहीं विपक्षी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं। हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी… लोग बदलाव चाहते हैं… लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तंग आ चुके हैं।”
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं। हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी… लोग बदलाव चाहते हैं… लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तंग आ चुके हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, “चुनाव अभियान के शुरू होने से लेकर मतदान तक मेरा वाकया नहीं बदला। मैं कहता था कि 2003, 2023 में दोहराएगा। अभी भी मैं अपने बात पर कायम हूं।
एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ बीजेपी की वरिष्ठ नेता सरोज पांडे ने कहा, “पार्टी ने बहुत प्रगति की है। हम उन राज्यों में सरकार बनाएंगे जहां हमारी सरकार पहले से है और उन राज्यों में भी जहां हमारी सरकार नहीं है…लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है।”
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज कहते हैं, “दूसरे राज्यों के एग्जिट पोल अच्छे हैं। मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी माहौल अच्छा है। तेलंगाना में हमें करीब 80 फीसदी सीटें मिलेंगी। कांग्रेस चार राज्यों में सरकार बनाएगी…।”
पांच राज्यों के चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के सभी अनुमान सामने आ चुके हैं। हर बार की तरह एक बार फिर सभी एग्जिट पोल के अपने अलग अनुमान रहे हैं, कुछ ने तो किसी एक पार्टी को ही प्रचंड जीत दिला दी है। लेकिन अगर मोटा-मोटा समझा जाएतो ट्रेंड तो हर राज्य को लेकर साफ हुआ है। अगर एग्जिट पोल ही एग्जैक्ट पोल साबित होते हैं तो उस स्थिति में राजस्थान में रिवाज बदलेगा, एमपी में शिवराज चलेगा और छत्तीसगढ़ में बघेल की लोकप्रियता पर मुहर लगेगी। तेलंगाना में जरूर कांग्रेस का उभार केसीआर की नींद उड़ा सकता है और मिजोरम में ZPM का शानदार प्रदर्शन करना MNF के सपने तोड़ सकता है।