प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 दिन के दुबई दौरे पर हैं। वह देर रात दुबई पहुंचे। उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। पीएम मोदी के स्वागत के दौरान भारतीय प्रवासियों के सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। पीएम मोदी एक दिसंबर को क्लाइमेट चेंज को लेकर बेहद हाई प्रोफाइल समिट COP28 में शिरकत करेंगे। सीओपी28 समिट 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा लेकिन इस बीच पीएम मोदी शुक्रवार शाम को ही भारत लौट आएंगे। दुबई रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि जब क्लाइमेट ऐक्शन की बात आती है, तो भारत ने जो कहा है वह करके दिखाया है। G20 की हमारी अध्यक्षता के दौरान क्लाइमेट हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर था।
COP यानी कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज उन देशों का समूह है जिन्होंने 1992 में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस बार इस ग्रुप की 28वीं बैठक होने जा रही है। इस वजह से इसे COP28 कहा जा रहा है। COP28 में पृथ्वी के तापमान में बढ़ोतरी को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के दीर्घकालिक लक्ष्य को लेकर सहमति बनाई जा सकती है। बता दें कि 2015 में पेरिस में हुए समझौते में लगभग 200 देशों के बीच इसे लेकर सहमति बनी थी।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा का कहना है कि पीएम मोदी वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट के ओपनिंग सेशन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी तीन उच्चस्तरीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। इनमें से दो कार्यक्रमों की सह-अध्यक्षता भारत कर रहा है। पीएम मोदी को जिन कार्यक्रम में शामिल होना है उनमें से पहला उच्चस्तरीय कार्यक्रम भारत और यूएई की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है। यह कार्यक्रम ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम पर आधारित है। बता दें कि इस कार्यक्रम में दुनियाभर के 160 बड़े नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि राष्ट्रों के बीच सहयोग से ही इससे निपटा जा सकता है।