राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले गए थे। 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों से पहले सभी को एग्जिट पोल का इंतजार है। आज घोषित होने वाले एग्जिट पोल से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम गहलोत ने कहा कि एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएगी।
राजस्थान के सीएम ने कहा, “एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएगी। बीजेपी 5 राज्यों में से किसी में भी नहीं जीत रही है। लोग राजस्थान में हमारी सरकार दोहराएंगे और इसके 3 कारण हैं।” उन्होंने कहा, “पहला कारण यह है कि सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है, ऐसा तो विशेषज्ञ भी कह रहे हैं। दूसरा है सीएम। बीजेपी के वोटर भी यही कहेंगे कि सीएम ने विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।तीसरा है प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री, उनकी भाषा। किसी को भी वह भाषा पसंद नहीं आई।”
अशोक गहलोत ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी ने धर्म की आड़ में डरावनी और तनाव भरी बातें कीं।अगर BJP का धर्म का कार्ड चल गया तो अलग बात है। अगर धर्म का कार्ड नहीं चला तो हम सरकार बनाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा, “राजस्थान में जघन्य हत्या हुई, मर्डर करने वाले इनकी पार्टी के लोग थे। 2 घंटे में हत्यारे को पकड़ लिया गया ये इन्होंने नहीं कहा। गृहमंत्री, मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री की भाषा एक ही थी। हम इस चुनाव में स्थानीय मुद्दों पर फोकस करे थे।”
सीएम गहलोत ने आगे कहा, “इन्हें झटका राजस्थान से ही मिला। ये हमारी सरकार नहीं गिरा पाए, ये इनके दिल में खुंदक है। इन्होंने जनता को भड़काने का काम किया लेकिन वे फेल हो गए। जो लोग राजस्थान में लोग मिल रहे हैं जिनसे बात हो रही है, उससे ये साफ है कि सरकार रिपीट हो रही है। पर 3 दिसंबर को जो भी परिणाम आएं, उसे हम स्वीकार करेंगे।
गौरतलब है कि 200 सीटों वाले राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान हुआ था। हालांकि, एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के निधन के चलते 199 सीटों पर ही वोट डाले गए। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में कुल 74.96 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि 0.83 प्रतिशत वोटिंग डाक मतपत्र और घरेलू मतदान के जरिए हुई है।