लोकसभा चुनाव 2024 से पहले INDIA गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए विवादों और उलझनों का सिलसिला जारी है। गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच अपने नेताओं को पीएम पद का प्रत्याशी बनाने की होड़ साफ दिखाई दे रही है। काफी वक्त से राजनीतिक गलियारों में ये बात चल रही थी कि इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार या फिर राहुल गांधी की अगुवाई में लोकसभा चुनाव-2024 लड़ सकते हैं। लेकिन अब पासा पलटता नजर आ रहा है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रहा है। हालांकि, इस बात पर काफी संदेह है कि INDIA के बाकी सदस्य नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में स्वीकार करने के लिए सहमत होंगे। वहीं, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संकेत दिए हैं कि इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हो सकते हैं।
सोनिया गांधी सहित प्रमुख विपक्षी नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी भूमिका देने के संकेत दिए हैं। सोनिया गांधी ने आधिकारिक तौर पर 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को नेतृत्व देने का समर्थन किया है। सोनिया गांधी ने ये उम्मीद जताई है कि पार्टी के नेता इससे सहमत होंगे। नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष पर लिखी किताब “Mallikarjun Kharge: Political Engagement with Compassion, Justice, and Inclusive Development” के मौके पर यह बात सामने निकलकर आई है। इस दौरान कुछ लोगों ने यह विचार व्यक्त किया कि खड़गे को इस गुट का नेतृत्व करना चाहिए। कुछ दिन पहले सोनिया गांधी ने कहा था कि खड़गे इस ऐतिहासिक लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं।
सोनिया गांधी ने कहा कि, खड़गे ने हमेशा “पार्टी संगठन को अपने व्यक्तिगत हित से ऊपर रखा है। आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी को एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा कर दिया है। एक मजबूत संगठनात्मक नेता के रूप में, मल्लिकार्जुन खड़गे नेतृत्व के लिए सबसे उपयुक्त हैं।”
गठबंधन में पीएम पद के चेहरों को देखें तो जेडीयू की तरफ से नीतीश को उनके समर्थक पहले से ही उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताते रहे हैं। अब इस सूची में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी नाम आ गया है। अक्सर ऐसी अटकलें लगाई जाती रही हैं कि राहुल गांधी को संयुक्त विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाएगा।