देश में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों को लेकर सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। साइबर क्रिमिनल्स पैसे बढ़ने और जल्दी अमीर बनने का लालच देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब मुंबई में सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए ऑनलाइन पैसा लगाया और अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी।
नवी मुंबई के 38 वर्षीय व्यक्ति से तीन लोगों ने कथित तौर पर 4.07 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने व्यक्ति को अच्छे मुनाफा कमाने का झूठा लालच दिया और ‘बिटकॉइन ट्रेडिंग’ में पैसा लगाने का लालच दिया था। पुलिस ने गुरुवार (30 नवंबर 2023) को यह जानकारी दी। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं जिन्होंने एक कंपनी से जुड़े होने का दावा किया और व्यक्ति को ‘बिटकॉइन ट्रेडिंग’ में निवेश करने के लिए कंपनी का एक लिंक भेजा।
नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मार्च और जून 2023 के बीच के कम समय में अच्छे मुनाफे मिलने पर पीड़ित व्यक्ति ने भरोसा कर लिया। इसके बाद व्यक्ति ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए 4,07,536 रुपये का निवेश किया।
पैसे निवेश करने का बाद जब व्यक्ति ने मुनाफा मांगा तो आरोपियों ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। इसके बाद व्यक्ति शिकायत लेकर नवी मुंबई में एपीएमसी पुलिस के पास पहुंचा जिसके आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (साझा इरादा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (Information Technology Act) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
-अपने फोन में ऐप्स डाउनलोड करते वक्त सजग रहें और सिर्फ वेरिफाइड ऐप्स ही डाउनलोड करें। ऐप्स को ऑफिशियल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही इंस्टॉल करें।
-किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते समय ध्यान रहे कि वह वेरिफाइड हो। अगर कोई वेबसाइट आपको संदिग्ध लगे तो ऑनलाइन पेमेंट करने से बचें। ध्यान दें कि URL में “https:// जरूर हो। फेक और असली जैसी दिखने वाली वेबसाइट से बचें।
-हमेशा सिक्यॉर इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें। अनसिक्यॉर पब्लिक वाई-फाई कनेक्शन का यूज करने से बचें।
-किसी भी स्टोर, रेस्तरां या होम डिलीवरी के लिए अपना केडिट, डेबिट कार्ड POS मशीन पर स्वैप करते वक्त सतर्क रहें। कई बार कार्ड स्किमर आपकी डिटेल कॉपी करके पर्सनल डिटेल चुरा लेती हैं।
– कभी भी फोन पर बैंक या टेलिकॉम कर्मचारी बनकर बात करने वाले किसी व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल डिटेल शेयर ना करें।
-किसी सस्पीशियस कॉल, SMS या ई-मेल पर जवाब देने से पहले कई बार सोचें। और वेरिफिकेशन के बाद ही किसी लिंक पर क्लिक करें।
(एजेंसी इनपुट के साथ)