OnePlus Nord CE 3 5G Price Cut: वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी स्मार्टफोन को भारत में मिड-रेंज में लॉन्च किया गया था। OnePlus के इस स्मार्टफोन को 30,000 रुपये से कम में टॉप-ऑप्शन में शुमार किया जाता है। OnePlus Nord CE 3 5G को देश में 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था। अगर आप भी वनप्लस के इस हैंडसेट को लेने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी के दाम में 2000 रुपये तक कटौती की गई है। नॉर्ड सीई 3 5जी में 50MP प्राइमरी, 6.7 इंच AMOLED और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानिए इस मिड-रेंज फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 28,999 रुपये वाले 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में खरीदने का मौका है। इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट प्राइस पर ऐमजॉन और वनप्लस इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 स्मार्टफोन में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है। डिस्प्ले पर चारों तरफ पतले बेज़ल्स मिलते हैं। स्क्रीन का रेजॉलूशन (1080 x 2400 पिक्सल) है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
वनप्लस के इस फोन में स्नैपड्रैन 782G प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हैंडसेट में 8 जीबी व 12 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद है।
OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वनप्लस के इस हैंडसेट में 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो OIS सपोर्ट करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। OnePlus ने फोन में 2 साल तक OS अपडेट और 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है।