फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तानी मित्र के संपर्क में आई राजस्थान के भिवाड़ी की महिला अंजू (34) से अब उसके पिता और भारतीय पति दोनों ने संपर्क तोड़ लिया है। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि वह अब उससे मिलना भी नहीं चाहते हैं। अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने कहा कि उनकी नजर में वह मर गई है और उनके घर में उसकी कोई एंट्री नहीं है। अंजू के भारतीय पति अरविंद ने भी उससे किसी तरह का रिश्ता होने से इंकार कर दिया। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि अब वह कहां जाएगी। मायका और ससुराल दोनों जगह उसके लिए कोई जगह नहीं है। इस बीच बुधवार को अंजू के भारत पहुंचने पर कहा जा रहा है कि वह बच्चों से मिलने अपने घर ग्वालियर के टेकनपुर जाएंगी
न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में गया प्रसाद थॉमस ने कहा, “मेरे लिए तो वह उसी दिन मर गई थी जिस दिन वह पाकिस्तान गई थी। अब वहां से मुंह काला करवाकर आई है। ऐसे में मैं तो अपने घर उसे आने नहीं दूंगा। बाकि अरविंद (उसके पूर्व पति) जाने। वो उसका पति है, उसे जो करना होगा वो करे। पुलिस को भी जो करना है करे, बस मुझे अंजू से कोई लेना देना नहीं है। वो कहां और कहां जाएगी। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।” उन्होंने यह भी कहा कि अंजू माफी मांगे तब भी वह उसे माफ नहीं करेंगे और न ही उसको अपने यहां रखेंगे।
अंजू के भारतीय पति अरविंद ने अंजू से मिलने से ही मना कर दिया है। वह बच्चों को लेकर कहीं दूसरी जगह चला गया है। उसने भी कहा है कि वह उससे मिलना भी नहीं चाहता है। अरविंद ने यह भी कहा कि बच्चे भी उससे नहीं मिलना चाहते हैं।
अंजू के पाकिस्तान से भारत में एंट्री लेते ही वाघा बार्डर पर खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। आईबी और पंजाब पुलिस की टीम ने उससे काफी देर तक सवाल-जवाब किए। अंजू ने मीडिया से बात नहीं की और कहा कि वह जल्द ही मीडिया के सभी सवालों का जवाब देगी।
अंजू उर्फ फातिमा (34) पांच महीने पहले जुलाई में अपने दोनों बच्चों को ससुराल में छोड़कर फेसबुक मित्र नसरुल्ला से शादी करने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक गांव में चली गई थी।