Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live Updates: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित टनल से रेस्क्यू किए गए सभी 41 मजदूर इस समय डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उन्हें टनल से करीब 30 किमी दूर चिन्यालीसौड़ स्थित CWC में रखा गया है। मंगलवार रात टनल से रेस्क्यू किए जाने के बाद सभी मजदूरों को यहां लाया गया। देर रात पीएम नरेंद्र मोदी ने भी टेलीफोन पर बहादुर मजदूरों से बात की। उत्तराखंड सरकार की तरफ से इन सभी श्रमिकों के लिए 1 लाख रुपये आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है। बुधवार सुबह राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे ITBP के सभी जवानों से मुलाकात की और धन्यवाद किया। Uttarakhand Tunnel Rescue से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए आप हमारे इस लाइन ब्लाग के जरिए पा सकेंगे।
इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट आर्नोल्ड डिक्स ने सफल रेस्क्यू के 12 घंटे बाद सुरंग के बाहर बनाए गए मंदिर पर जाकर बाबा बौखनाग के सामने सिर झुकाया।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि उत्तराखंड में एक निर्माणाधीन सुरंग के भीतर फंसे सभी 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद यह साबित हो गया कि देश अपने नागरिकों की जान बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है और सब कुछ कर सकता है। पटनायक ने बचाव दल को धन्यवाद दिया। पटनायक ने एक बयान में कहा, ‘‘सफल बचाव अभियान के बारे में जानकर मुझे बेहद खुशी हुई। मुझे बहुत खुशी है कि हमारे श्रमिक सुरक्षित घर लौट आएंगे।’’