Uttarkashi Tunnel Rescue Operation News: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने सिल्क्यारा टनल की वर्टिकल लोकेशन पर डेटा और वॉइस सर्विसेज उपलब्ध करा दी हैं। बता दें कि पिछले 17 दिनों से उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिक फंसे हुए हैं और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जियो ने रेस्क्यू ऑपरेशन को और आसान बनाने के लिए हिलटॉप में कनेक्टिविटी मुहैया कराई है। कंपनी ने सिर्फ 12 घंटे के में लीज लाइन बिछाकर नया रिकॉर्ड टाइम सेट कर दिया है।
जियो ने जहां वॉइस व डेटा सर्विसेज शुरू की हैं, वहां वाहनों की आवाजाही संभव नहीं है। इस एरिया में कोई पोल व बिजली उपलब्ध नहीं है। इन सभी चुनौतियों से निपटते हुए जियो ने इस एरिया में वॉइस व डेटा सर्विसेज उपलब्ध कराई हैं।
बता दें कि मंगलवार को सिल्क्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए नोडल ऑफिर व उत्तराखंड सरकार के सेक्रेटरी नीरज खैरवाल ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि अब इस ऑपरेशन में किसी तरह की बाधा नहीं है और सुरंग में फंसे मजदूरों को उम्मीद से जल्दी बाहर निकाला जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच प्रशासन ने जियो से मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की जरूरत सामने रखी। और जियो ने पहली बार रिकॉर्ड टाइम में मोबाइल कनेक्टिविटी व डेटा सर्विसेज के लिए 100Mbps की लीज लाइन उपलब्ध करा दी।
गौर करने वाली बात है कि 3 दिन पहले ही सरकार के निर्देश पर BSNL ने अपना ने अपनी सर्विसेज उपलब्ध कराई थीं। और सुरंग में अंदर फंसे मजदूरों को मोबाइल फोन दिए गए थे ताकि वे अपना टाइम पास कर सके और अपने परिवारों से फोन पर बात कर सकें। बीएसएनएल ने बताया था कि सरकार के निर्देश पर लैंडलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।