Infinix Hot 40i launched: इनफिनिक्स ने अपनी Hot 40 Series में नया बजट स्मार्टफोन सऊदी अरबिया में लॉन्च कर दिया है। इनफिनिक्स हॉट 40i कंपनी का नया फोन है जो 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। Infinix Hot 40i में डुअल रियर कैमरा सेटअप, 8GB तक रैम व 267 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं लटेस्ट Infinix Smartphone की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और उपलब्धता के बारे में सबकुछ…
इनफिनिक्स हॉट 40i स्मार्टफोन पाम ब्लू, स्टारलिट ब्लैक, स्टारफॉल ग्रीन और हॉरिज़न गोल्ड कलर में आता है। हॉट 40i के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत SAR 375 (करीब 8,400 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को SAR 465 (करीब 10,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन सऊदी अरबिया में Noon.com और Amazon के जरिए खरीदा जा सकता है।
इनफिनिक्स हॉट 40i स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 व 8GB रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है।
इनफिनिक्स के इस बजट स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजॉलूशन (720×1612 पिक्सल) है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर एक पंच-होल कटआउट दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स के इस फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और सेकंडरी AI लेंस दिए गए हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 16.36 x 0.83 x 7.56 cm और वजन 190 ग्राम है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए Hot 40i में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलते हैं।