POCO M6 Pro 8GB 256GB Variant Launched: पोको ने अगस्त 2023 में भारत में अपनी M-Series का बजट फोन पोको एम6 प्रो 5जी लॉन्च किया था। Poco M6 Pro 5G को लॉन्च के समय 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था। सितंबर में कंपनी ने 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट भी लॉन्च किया था। और अब पोको इंडिया ने M6 Pro का एक और वेरियंट 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च कर दिया है। इस वेरियंट पर कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है। आपको बताते हैं नए पोको एम6 प्रो में क्या-कुछ है खास…
पोको एम6 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। हैंडसेट की बिक्री आज यानी 29 नवंबर 2023 से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत पोको इस डिवाइस को HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने पर 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
पोको के इस फोन को फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।
पोको एम6 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.79 इंच फुलएचडी+ LCD (2460 × 1080 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 550 निट्स जबकि टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
पोको के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 613 GPU मिलता है। फोन में 4 जीबी/6 जीबी/ 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। इस डिवाइस में 6GB Turbo RAM विकल्प भी है। स्टोरेज के लिए 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑपशन दिया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो पोको के इस हैंडसेट में 50MP प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और LED फ्लैश रियर पर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। पोको के इस हैंडसेट में 3.5mm हेडफोन पोर्ट और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। पोको का यह फोन इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल और IP53 स्प्लैश-रेजिस्टेंट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं।