Inactive Google accounts about to be deleted: अगर आप भी गूगल अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा सावधान होने की जरूरत है। टेक दिग्गज Google अब 1 दिसंबर 2023 से इनएक्टिव जीमेल अकाउंट (Inactive Gmail Accounts) को डिलीट करने की प्रक्रिया शुरू करने वाला है। बता दें कि गूगल ने कुछ महीने पहले ही यह जानकारी दी थी कि जो अकाउंट इस्तेमाल नहीं किए जा रहे हैं और करीब दो साल से एक्टिव नहीं हैं, उन्हें डिलीट कर दिया जाएगा।
अगर आपके पास भी कोई पुराना जीमेल या गूगल अकाउंट है जिसे आपने लंबे समय से लॉगइन नहीं किया है तो यह दिसंबर में डिलीट किया जा सकता है। अगर गूगल अकाउंट डिलीट होता है तो ध्यान रखें कि इससे जुड़ी सभी सर्विसेज जैसे Google Docs, Drive, Calendar और Photos का भी एक्सेस खत्म हो जाएगा।
गूगल ने मई में इस्तेमाल नहीं किए जाने वाली प्रोफाइल्स को डिलीट करने की जानकारी दी थी। इस प्रोसेस की शुरुआत दिसंबर में होनी है और सबसे पहले उन अकाउंट्स को डिलीट किया जाएगा जिन्हें बनाया तो गया लेकिन कभी असल में इस्तेमाल नहीं किया गया।
गूगल का कहना है कि किसी अकाउंट को डिलीट करने से पहले कंपनी लगातार कई वॉर्निंग मैसेज भेज रही है। ये मैसेज रजिस्टर्स ईमेल एड्रेल और रिकवरी ईमेल एड्रेस दोनों पर भेजे जा रहे हैं।
गूगल अकाउंट को बरकरार रखना चाहते हैं तो दो साल में कम से कम एक बार लॉगइन जरूर करें। आप गूगल अकाउंट या किसी भी कनेक्टेड सर्विस जैसे ड्राइव, कैलेंडर या फोटोज में लॉगइन कर सकते हैं। किसी भी सर्विस में लेटेस्ट एक्टिविटी से गूगल यह मान लेगा कि यह अकाउंट एक्टिव है। इसके अलावा जीमेल में ईमेल पढ़ना या भेजना, YouTube या Drive का इस्तेमाल, ऐंड्रॉयड ऐप डाउनलोड, वेब सर्च, थर्ड-पार्टी ऐप में साइनइन या Google One का पेड सब्सक्रिप्शन या फिर किसी न्यूज साइट को अकाउंट के जरिए एक्सेस करना भी अकाउंट को एक्टिव रखने की कैटिगिरी में आता है।
इसके अलावा गूगल एक Inactive Account Manager भी ऑफर करता है जिससे आप यह फैसला कर सकते हैं कि आपके अकाउंट के साथ क्या होना चाहिए। अगर इसमें 18 महीने तक कोई एक्टिविटी नहीं होती है तो यह सारी फाइल्स एक ट्रस्टेड अकाउंट में ऑटो फॉरवर्ड हो जाती हैं और ऑटो-रिप्लाई ऑप्शन सेट होता है।
लेकिन सबसे बेहतर तरीका है कि अगर आपका अकाउंट इस्तेमाल नहीं होता है तो आप YouTube पर कोई वीडियो अपलोड कर दें और ऐसा करने से आपका अकाउंट सेफ रहेगा और इसे डिलीट नहीं किया जाएगा।