उत्तरकाशी टनल से मजदूरों के सफल रेस्क्यू के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह ने मंगलवार रात प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सवालों का जवाब दिया। जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टनल से किसे पहले और किसे अंत में निकाला गया तो उन्होंने बताया कि यह तय किया गया था कि जो सबसे छोटे होंगे, उन्हें सबसे पहले निकाला जाएगा औऱ जो टीम लीडर हैं, उन्हें अंत में निकाला जाए।
इस दौरान उन्होंने बताया कि टनल के अंदर फंसे सब अहमद, गब्बर सिंह और अखिलेश से उनकी लगातार बात हो रही थी। टनल से निकलने के बाद उन्होंने सभी श्रमिकों से बात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड राज्य की तरफ श्रमिकों के लिए 1 लाख रुपये सहायता का ऐलान किया और कहा कि सुरंग के बाहर बाबा बौख नाग का मंदिर बनाया जाएगा।