Uttarakhand Tunnel Operation: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को 17वें दिन सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने मीडिया के कई सारे सवालों के जवाब दिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं सबसे पहले बाबा बौखनाथ को प्रणाम करता हूं। हम सभी एक्सपर्ट, वैज्ञानिक, कर्मचारी, अधिकारी और मीडिया को भी धन्यवाद देते हैं।
पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मुझसे इस मुद्दे को लेकर जानकारी ले रहे थे। उन्होंने मुझे एक काम दिया था कि आपको सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालना है। अभी पीएम मोदी का मेरे पास फोन आया था। उन्होंने मुझसे कहा कि श्रमिकों की सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर काम करना है। फिर चाहें श्रमिकों को घर पहुंचाने की बात या फिर मेडिकल चेकअप की। उनकी वजह से आज यह अभियान सकुशल पूरा हो पाया।
धामी ने इस दौरान गडकरी और जनरल वीके सिंह का भी आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने मेरा लगातार सहयोग किया। गडकरी जी भी घटनास्थल पर आए और स्थिति को जांचा-परखा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जो भी टनल हैं, उन सभी की जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि टनल में फंसे तीन टीम लीडर सवा अहमद, गब्बर सिंह और अखिलेश से हमारी लगातार बात हो रही थी। सभी ने कहा कि हमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
सीएम धामी ने कहा कि मुझे बाबा बौखनाथ पर पूरा भरोसा था कि वो सभी का जीवन बचाएंगे। कोई मजदूर क्रिटिकल नहीं है। सभी सामान्य स्थिति हैं। उन्होंने कहा कि सभी श्रमिकों को राज्य सरकार की तरफ से एक-एक लाख रुपये दिया जाएगा। धामी ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस सभी को सुरक्षित निकालने पर थी। पैसा कितना भी खर्च हो।