Uttarkashi Tunnel Rescue News: उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए कई योजनाओं पर एक साथ काम किया जा रहा है। यहां से लेटेस्ट अपडेट ये है कि सुरंग के अंदर फंसे ऑगर मशीन के पार्ट को हटाने के बाद आज रेस्क्यू टीम को 1 मीटर मैन्यूअल ड्रिलिंग करने और फिर पाइप डालने में सफलता मिली है।
इससे पहले सोमवार शाम को नई दिल्ली में NDMA के सदस्य और सेना के पूर्व अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, सब कुछ कंट्रोल में है। राजधानी नई दिल्ली में मीडिया सिल्कयारा टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “नथिंग टू वरी, थिंग्स आर अंडर कंट्रोल।”
लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने बताया कि जरूरत के हिसाब से खाने, पीने और रहन-सहन की चीजें और दवाएं अंदर जा रही हैं। मनोवैज्ञानिक परामर्श पर भी जोर दिया जा रहा है। बातचीत के लिए भी और भी बैकअप तैयार हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी वहां गए थे। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह वहां मौजूद हैं। पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी डॉ. पीके मिश्रा, यूनियन होम सेक्रेटरी अजय भल्ला भी वहां गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी डॉ. पीके मिश्र ने सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों और सुरंग में फंसे मजदूरों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने पाइप में फंसे ऑगर मशीन के पार्ट्स को काटकर निकालने वाले मजदूरों टिंकू दुबे, अमित, शशिकांत, झारू राम, राधे रमण दुबे, ओम प्रकाश, एनडी अहमद से बात कर उनकी सराहना की।
उन्होंने सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के लिए भेजी जा रही भोजन सामग्री के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सुरंग में SDRF द्वारा स्थापित किए गए ‘ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप’ और BSNL द्वारा स्थापित ‘टेलीफोनिक कम्युनिकेशन सिस्टम’ के जरिए सुरंग में फंसे गब्बर सिंह सहित अन्य मजदूरों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने मजदूरों से अपना ध्यान रखने के लिए कहा और उन्हें बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी लोग मेहनत कर रहे हैं और कई मोर्चों पर काम चल रहा है।