धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस एक बार फिर ऐक्शन में है। लखनऊ कानपुर समेत प्रदेशभर में स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोमवार सुबह अभियान चलाकर पुलिस ने लाउडस्पीकर को उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि लाउडस्पीकर को उतरवाने के दौरान पुलिस को सहयोग मिला। शांति से कार्रवाई की गई। खबर के मुबातिक, पुलिस टीमें सोमवार सुबह पांच गश्त पर निकली।
कार्रवाई के लिए पुलिस की टीमें सुबह 5 बजे गश्त पर निकली और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे गए। हालांकि इस दौरान पुलिस को पूरा सहयोग मिला। पुलिस ने लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई पूरे प्रदेश में एक साथ अंजाम दी। फैजाबाद के उत्तर थाना, दक्षिण थाना, रसूलपुर और रामगढ़ समेत एक दर्जन जगहों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए। राजधानी लखनऊ की मस्जिद के साथ ही गाजीपुर क्षेत्र में कई जगहों पर यह कार्रवाई की गई।
कानपुर में भी गोविंद नगर और नई सड़क समेत कई क्षेत्रों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए। उधर बांदा और चित्रकूट में कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर से हटवाए गए। फर्रुखाबाद में पुलिस ने 37 जगहों पर से लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई और 9 स्थानों पर से लाउडस्पीकर हटाए गए। इसके अलावा ललिपुर में भी 3 मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए।
बांदा में भी मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। फर्रुखाबाद में 37 जगहों पर आवाज कम कराई गई 9 जगहों से लाउडस्पीकर हटवाए गए। ललितपुर में तीन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए। साथ ही कई मस्जिदों में वॉल्यूम कम कराया गया। कन्नौज में करीब 20 मस्जिदों में कार्रवाई की गई। तेज लाउडस्पीकरों की आवाज घटवाई गई। फतेहपुर में 14 लाउडस्पीकर हटवाए गए।21 स्थानों पर आवाज कम कराई गई।
इस दौरान मस्जिद के मौलानाओं ने भी पुलिस को पूरा सहयोग दिया। सुबह पांच बजे से एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने मस्जिदों का भ्रमण किया और शासन के आदेशों की जानकारी दी।