देश के टू व्हीलर सेक्टर में 125cc इंजन वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक से लेकर कम्यूटर बाइक तक शामिल हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों के बारे में जो अपने डिजाइन, इंजन, कीमत और माइलेज के चलते मार्केट में काफी पसंद की जाती हैं। यहां हम होंडा एसपी 125 और हीरो ग्लैमर के बारे में बात कर रहे हैं। इस बाइक कंपेयर में आप जान लीजिए Honda SP 125 Vs Hero Glamour की कीमत, इंजन और माइलेज की डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकेंगे।
कीमत के बारे में बात करें तो होंडा एसपी की शुरुआती कीमत 86,017 रुपये है जो टॉप मॉडल में 90,567 रुपये हो जाती है। दूसरी तरफ हीरो ग्लैमर की कीमत 80,638 रुपये से शुरू होकर 86,348 रुपये तक जाती है।
कीमत के नजरिए से देखें तो यहां शुरुआती कीमत के मामले में हीरो ग्लैमर अपनी विरोधी होंडा एसपी से करीब 6 हजार रुपये और टॉप मॉडल में करीब 4 हजार रुपये तक सस्ती है।
ऊपर दी गई दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, हीरो ग्लैमर का इंजन डिस्प्लेसमेंट में थोड़ा बेहतर है लेकिन पावर और पीक टॉर्क के मामले में होंडा एसपी 125 का इंजन अपनी विरोधी बाइक से थोड़ा बेहतर नजर आता है।
कीमत के बाद दूसरा बड़ा फैक्टर माइलेज है जो ग्राहक को किसी भी बाइक खरीदने के लिए फैसला लेने में मदद करता है। यहां ऊपर दोनों कंपनियों द्वारा किए गए दावों को सही मानें तो यहां हीरो ग्लैमर अपनी विरोधी होंडा एसपी 125 से एक लीटर पेट्रोल पर करीब 7 किलोमीटर की माइलेज ज्यादा देती है।