लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने हर राज्य में तैयारियां तेज कर दी है। उत्तर भारत के राज्य हरियाणा में बीजेपी मिशन 2024 की तैयारियों को धार देने के लिए 50 दिन चलने वाली रथ यात्रा शरू करने जा रही है। बीजेपी की इस रथ यात्रा का आगाज 5 दिसंबर से होगा।
रथ यात्रा के जरिए बीजेपी राज्य की जनता तक मोदी सरकार और खट्टर सरकार की उपलब्धियों का बखान करेगी, उनकी जनहित की योजनाओं के बारे में जनता को बताएगी और इसके अलावा योजनाओं के बारे में लोगों से उनकी राय पता करेगी। इतना ही नहीं, इस यात्रा के जरिए बीजेपी हरियाणा में अपनी पार्टनर दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP को यह मैसेज भी देगी कि वो लोकसभा चुनाव 2024 में सभी 10 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
हरियाणा में इस समय बीजेपी का लोकसभा की सभी 10 सीटों पर कब्जा है। पार्टी सूत्रों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि राज्य में बीजेपी के टॉप नेताओं में से कई JJP के साथ गठबंधन रखने के पक्ष में नहीं हैं। पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने लगातार जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने की वकालत कर रहे हैं। कुछ अन्य नेताओं के भी ऐसे ही विचार हैं।
बीजेपी के एक सीनियर नेता ने कहा कि दुष्यंत ने राजस्थान में अपने उम्मीदवारों को उतारा है। अगर उन विधानसभाओं में बीजेपी कम मार्जिन से हारती है और जेजेपी प्रत्याशी को कुछ वोट मिलते हैं तो स्पष्ट है कि बीजेपी की हार के लिए जेजेपी जिम्मेदार होगी औऱ इसका असर हरियाणा में गठबंधन पर पड़ना तय है क्योंकि पार्टी राजस्थान में JJP की वजह से अपने उम्मीदवार की हार बर्दाश्त नहीं करेगी।
हरियाणा में सभी 10 सीटों को बरकरार रखने के लिए बीजेपी ने रथ यात्रा के लिए विस्तृत तैयारियां की हैं। राज्य के नए बीजेपी चीफ नायाब सैनी और सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीते शुक्रवार को पंचकुला में पार्टी के सांसदों, विधायकों, जिला अध्यक्षों और विभिन्न नेताओं के साथ दिनभर मंथन किया। हरियाणा बीजेपी ने 50 दिनों तक चलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए अपने कैडर और संसाधन इस्तेमाल करने का प्लान किया है।