Infinix Smart 8 HD Launch Date: इनफिनिक्स ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है। Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन कंपनी के Infinix Smart 7 HD का अपग्रेड वेरियंट होगा। इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा अब कंपनी ने कर दिया है। इसके अलावा फोन की डिजाइन और कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी कंपनी ने दी है। आपको बताते हैं आने वाले इनफिनिक्स फोन के बारे में पता चली हर डिटेल के बारे में…
Infinix ने जानकारी दी है कि अपकमिंग स्मार्ट 8 एचडी स्मार्टफोन को 8 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि नए हैंडसेट में पिछले स्मार्ट 7 एचडी के मुकाबले ज्यादा बेहतर फीचर्स दिए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि फोन को बजट प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कीमत से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक इनफिनिक्स ने शेयर नहीं की है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी स्मार्टफोन को क्रिस्ट ग्रीन, गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक कलर ऑप्श में उपलब्ध कराए जाने का खुलासा हुआ है।
कंपनी द्वारा शेयर किए गए प्रेस नोट के मुताबिक, Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया जाएगा। फोन में बैक पैनल पर एक रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल सेंसर मिलने की उम्मीद है। कैमरा मॉड्यूल फोन के बैक पैनल पर बांये कोने पर मिलेगा। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट में रियर पैनल पर दिए गए टेक्स्चर के साथ सुविधाजनक ग्रिप मिलती है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर दिए गए होल-पंच कटआउट में फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
इसके अलावा इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी में 6.6 इंच एचडी+ सनलाइट रीडेबल (Sunlight Readable) डिस्प्ले होने की जानकारी भी मिली है। फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन और 500 निट्स की पीक ब्राइठनेस मिलेगी। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि अपने प्राइस सेगमेंट में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला यह पहला फोन होगा।