Vijay Sales Black Friday Sale 2023: अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे सेल के आगाज हो गया है। भारत में भी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए Black Friday सेल का आयोजन कर रही हैं। अगर आप हाल ही में आयोजित हुई Diwali Sale में अपनी पसंद का प्रोडक्ट लेने से चूक गए हैं तो Black Friday Sale में किस्मत आजमा सकते हैं।
Vijay Sales ने एक प्रेस रिलीज शेयर करके अपने स्टोर्स पर मिलने वाली डील्स का खुलासा किया है। ग्राहक विजय सेल्स से स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर्स, ग्रूमिंग गैजेट, किचन अप्लायंसेज समेत कई दूसरे प्रोडक्ट डिस्काउंट पर ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ग्राहक इन प्रोडक्ट्स को विजय सेल्स के फिजिकल स्टोर या vijaysales.com के जरिए खरीद सकते हैं। सेल आज यानी 24 नवंबर 2023 से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगी।
Vijay Sales Black Friday Sale में कम से कम HSBC क्रेडिट कार्ड EMI के साथ कम से कम 20,000 रुपये की खरीदारी करने पर 7,500 रुपये तक छूट पा सकती है। ICICI बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड EMI के जरिए शॉपिंग करने पर 3,000 रुपये तक और क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल जाएगा। विजय सेल्स से 1,00,000 रुपये से ज्यादा के क्रेडिट व डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन करने पर 5,000 रुपये तक छूट मिल जाएगी। इसके अलावा सेल में बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई, OneCard Credit EMI, DBS Bank Credit Card समेत कई और बैंक ऑफर्स भी हैं।