Instagram Reels Download Feature: इंस्टाग्राम ने हाल ही में अमेरिका में पब्लिक अकाउंट द्वारा पोस्ट की जाने वाली Instagram Reels को डाउनलोड करने वाला फीचर डाउनलोड किया था। अब Meta के मालिकाना हक वाले इंस्टाग्राम ने पुष्टि कर दी है कि इस फीचर को अब ग्लोबली यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। बता दें कि भी तक इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram Users) पब्लिक प्रोफाइल पर पोस्ट की जाने वाली रील्स को DM या स्टोरी में शेयर कर सकते हैं। अब नए फीचर के आने के बाद, दुनियाभर के यूजर्स पब्लिक प्रोफाइल पर पोस्ट होने वाली Reels को डाउलनोड करके शेयर कर सकेंगे।
इंस्टाग्राम प्रमुख Adam Mosseri ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल के जरिए यह ऐलान किया कि सभी यूजर्स अब पब्लिक अकाउंट द्वारा शेयर की जाने वाली रील्स को डाउनलोड कर सकते हैं और ये रील्स उनकी फोन की गैलरी में सेव रहेंगी। उन्होंने आगे कहा कि नेटिव डाउनलोड होने वाली सभी इंस्टाग्राम रील्स पर क्रिएटर का इंस्टाग्राम हैंडल एक वॉटरमार्क के तौर पर दिखेगा।
बता दें कि यह फीचर अभी धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है यानी आपके अकाउंट तक इस फीचर को आने में थोड़ा समय लग सकता है।
Instagram Reels पर दाहिनी तरफ सबसे ऊपर दिखने वाले तीन डॉट्स पर टैप करके आप Save पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से आप जब चाहें तब बाद में Saved टैब में जाकर उस रील्स को एक्सेस कर सकते हैं।
और अगर आपके पास एक पब्लिक अकाउंट है तो आप रील डाउनलोड करने का ऑप्शन डिफॉल्ट ऑफ कर सकते हैं।
इसके लिए Profile > Settings and Privacy > Sharing and Remixes > Downloading your Reels के बाद दिख रहे Download बटन को टॉगल ऑफ कर दें।